• Home  /  
  • Learn  /  
  • Anal Sex: प्रेग्नेंसी के दौरान गुदा (एनल) सेक्स करना क्या सेफ है?
Anal Sex: प्रेग्नेंसी के दौरान गुदा (एनल) सेक्स करना क्या सेफ है?

Anal Sex: प्रेग्नेंसी के दौरान गुदा (एनल) सेक्स करना क्या सेफ है?

27 Jul 2022 | 1 min Read

Mousumi Dutta

Author | 387 Articles

प्रिया को जब से प्रेगनेंसी कंफर्म होने का पता चला था, उसका दिल खुशी से झुम रहा था। लेकिन मन में एक सवाल बार-बार उसे परेशान कर रहा था कि, कहीं प्रेगनेंसी के कारण उसके और रोहित की लव-लाइफ यानि सेक्शुअल लाइफ डिस्टर्ब न हो जाए। क्या प्रेगनेंसी में एनल सेक्स (Anal sex), ओरल सेक्स (Oral sex) या वजाइनल सेक्स करना सुरक्षित रहेगा? कहीं प्रेगनेंसी के कारण रोहित उससे दूर तो नहीं हो जाएगा।

हमें पता है, प्रिया के दिल की यह कश्मकश पहली बार माँ बनने वाली हर औरत को होती है। तो चलिए, इस आर्टिकल की मदद से आपकी टेंशन थोड़ी कम करने की कोशिश करते हैं। इस आर्टिकल में हम यह जानते हैं कि एनल पेनिट्रेशन (Anal penetration) से क्या गर्भ में पल रहे शिशु को कोई नुकसान पहुँच सकता है या अनल सेक्स (Bum sex) करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

प्रेगनेंसी में सेक्स करना क्या होता है?- What is Sex during Pregnancy

सेक्स लाइफ पति-पत्नी के मैरेज लाइफ का एक खूबसूरत लम्हा होता है। इसलिए प्रेगनेंसी में सेक्स करना चाहिए या नहीं, ऐसे बहुत सारे सवाल पहली बार पैरेंट्स बन रहे पार्टनर्स के मन में उठते हैं। इस दौरान ओरल सेक्स, गुदा मैथुन (Anal sex), वजाइनल सेक्स में से कौन-सा तरीका माँ और शिशु के लिए सेफ है, इन सब सवालों का जवाब डॉक्टर सही तरह से दे पाएंगे। क्योंकि माँ की सेहत और गर्भस्थ शिशु की अवस्था पर ही सब निर्भर करता है। सिर्फ एक बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि सेक्स का जो भी टाइप ट्राई करें, वह आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही अपनाएं। साथ ही पार्टनर उस सेक्स टाइप और सेक्स पोजिशन में कंफर्टेबल है या नहीं, ये भी ध्यान रखें। 

सेक्स करते समय इन बातों का रखें ध्यान-

  • पार्टनर को किसी प्रकार का यौन संचारित रोग (Sexual transmitted disease) न हो।
  • वजाइना से किसी प्रकार की ब्लीडिंग न हो।
  • वजाइना या पेट में दर्द न हो।
  • एमनियोटिक सैक (गर्भाशय के अंदर तरल पदार्थ से भरी हुई थैली) से फ्लूइड लीक न हो।
गर्भावस्था में एनल सेक्स
एनल सेक्स/चित्र स्रोत: Freepik

एनल सेक्स क्या होता है?-What is Anal sex

एनल सेक्स को साधारण शब्दों में समझाएं, तो यह कहेंगे कि जब पुरुष अपने पार्टनर के गुदा (Penis in anus) में पेनिस को डालता है तो यह प्रक्रिया संपन्न होती है। हालांकि, इसके सिवा सेक्स टॉयज (Sex toys), उंगली, मुँह या जीभ से भी एनस को (How to do anal) उत्तेजित करने का काम किया जाता है। लेकिन इस तरह से इजैक्युलेशन या ऑर्गैज्म का प्लेजर नहीं मिल पाता है।

एनल सेक्स कैसे किया जाता है?- How to do Anal Sex or Bum Sex

एनल सेक्स (Anal sex) एक प्रकार की सेक्शुअल एक्टिविटी है, जिससे शारीरिक और मानसिक तौर पर संतुष्टि मिलती है। एनल सेक्स में जब पुरुष पार्टनर के एनस में पेनिस इन्सर्ट करता है तब पेनिस के आस-पास एक प्रकार का कसाव महसूस होता है, जिससे दूसरे पार्टनर को ऑर्गैज्म महसूस होता है।

क्या प्रेगनेंसी में एनल सेक्स (Bum sex) करना सुरक्षित होता है? -Is it safe to do Anal sex during Pregnancy

सच तो यह है कि एनल सेक्स करने से पहले डॉक्टर से सलाह ले लेना सबसे सेफ और सुरक्षित तरिका होता है। एनल सेक्स करने के बाद और पहले जरूरी साफ-सफाई और सावधानियों को बरतना जरूरी होता है, क्योंकि एनल सेक्स से संक्रमण फैलने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। गर्भावस्था के दौरान महिला का इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर होता है। इसलिए एनल सेक्स करने से पहले पार्टनर से उसकी इच्छा पूछ लेनी चाहिए कि, वह इस पोजिशन में कंफर्टेबल हैं कि नहीं या इस पोजिशन से उनको किसी प्रकार का दर्द तो नहीं हो रहा है। अगर पार्टनर को बवासीर (पाइल्स) की समस्या हो तो एनल सेक्स करने की गलती नहीं करनी चाहिए, इससे ब्लीडिंग होने का खतरा होता है।

प्रेग्नेंसी में एनल सेक्स (Anal sex) और ओरल सेक्स (Oral sex) में कौन है सुरक्षित- Is it safe to do Oral and Anal sex during Pregnancy

ओरल सेक्स तब होता है, जब पुरुष अपने पार्टनर के जननांग (वैजाइना या पेनिस) को उत्तेजित करता है। यह सेक्स का टाइप तभी सुरक्षित माना जा सकता है जब दोनों पार्टनर एसटीडी के मामले में नेगेटिव होते हैं। 

ठीक उसी तरह से एनल सेक्स के मामले में अगर ठीक तरह से सावधानियाँ बरती गई, तो ही प्रेगनेंसी के दौरान गुदा मैथुन (Bum sex) को करना कुछ हद तक सुरक्षित माना जा सकता है। अगर सही तरह से एनल सेक्स नहीं किया गया तो वजाइनल सेक्स की तुलना में एनल सेक्स से टिशू (एनस या रेक्टम के लाइनिंग को चोट पहुँच सकता है) को नुकसान पहुँच सकता है, क्योंकि एनस सेक्स करने के लिए डिजाइन नहीं किया गया है। अगर त्वचा में खरोंच आदि लग गई तो इससे एसटीडी यानि यौन संचारित रोग होने का खतरा बढ़ जाता है। कहने का मतलब यह है कि वजाइनल या ओरल सेक्स की तुलना में एनल सेक्स (Penis in anus) से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा होता है।

एनल सेक्स
एनल सेक्स करते समय सावधानियां/चित्र स्रोत: Freepik

एनल सेक्स करते समय सावधानियाँ क्या-क्या बरतनी चाहिए?- Precautions during Anal sex or Bum sex

एनल सेक्स करने के पहले पूरी तरह सावधानी और साफ-सफाई बरतने की जरूरत होती है, नहीं तो माँ और शिशु दोनों को संक्रमण और शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। चलिए, एनल सेक्स के प्लेजर को एन्जॉय करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें-

  • एनल सेक्स (Anal penetration) करने से अगर होने वाली माँ को किसी प्रकार का दर्द या ब्लीडिंग की समस्या हो रही है तो तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करें। 
  • एनल सेक्स करने से पहले कंडोम का इस्तेमाल करना न भूलें, इससे किसी भी प्रकार का इंफेक्शन होने के खतरे की संभावना को कम किया जा सकता है।
  • एनल सेक्स करते समय वाटर बेस्ड लुब्रिकेशन का इस्तेमाल करना अच्छा होता है, इससे कंडोम के फटने का खतरा कम होता है। 
  • एनल इंटरकोर्स (Bum sex) करने के तुरन्त बाद पेनिस को बिना धोए वजाइनल या ओरल सेक्स करने की गलती न करें, इससे बैक्टीरिया फैलने की पूरी संभावना रहती है।
  • अगर दोनों पार्टनरों में से किसी को संक्रमित बीमारी या यौन संचारित रोग है तो एनल सेक्स करने की गलती न करें।

गर्भावस्था के दौरान एनल सेक्स (Anal penetration) करने से होने वाले खतरे- Dangers of having Anal penetration during Pregnancy

अगर गर्भावस्था के दौरान दोनों पार्टनर ऊपर बताई गई सावधानियों का ध्यान नहीं रखते हैं तो उन्हें कई प्रकार की बीमारियों के होने का खतरा हो सकता है।

  • बवासीर (Piles) होने का खतरा
  • बवासीर होने के बावजूद एनल सेक्स करने से हेवी ब्लीडिंग होने की संभावना
  • प्रेग्नेंसी में कब्ज होने पर एनल सेक्स करने से बीमारी के गंभीर रूप धारण करने का जोखिम
  • गर्भावस्था की किस तिमाही पर है, इस बात का ध्यान रखकर ही एनल सेक्स करें, नहीं तो कॉन्ट्रैक्शन हो सकता है।

प्रेग्नेंसी में एनल सेक्स कब नहीं करना चाहिए?-When should you not have Anal sex during Pregnancy?

अगर गर्भवती महिला को कब्ज, बवासीर और एनल फिशर की परेशानी है तो एनल सेक्स (Anal penetration) नहीं करने की सलाह दी जाती है। 

संबंधित लेख:

क्या डिलीवरी के बाद सेक्स की इच्छा होम्योपैथिक दवा से बढ़ा सकते हैं?

प्रेग्नेंसी में कितने महीने तक संबंध बनाना चाहिए

प्रेग्नेंट कैसे होते हैं

जल्दी प्रेग्नेंट होने के लिए बेस्ट हैं ये सेक्स पोजीशन्स

A

gallery
send-btn

Suggestions offered by doctors on BabyChakra are of advisory nature i.e., for educational and informational purposes only. Content posted on, created for, or compiled by BabyChakra is not intended or designed to replace your doctor's independent judgment about any symptom, condition, or the appropriateness or risks of a procedure or treatment for a given person.