• Home  /  
  • Learn  /  
  • Summer Carnival & Summer Camps: बच्चों के लिए समर कार्निवल और समर कैंप
Summer Carnival & Summer Camps: बच्चों के लिए समर कार्निवल और समर कैंप

Summer Carnival & Summer Camps: बच्चों के लिए समर कार्निवल और समर कैंप

6 May 2022 | 1 min Read

Ankita Mishra

Author | 409 Articles

एक्टीविटीज के तौर पर ऐसे कैसे रास्ते हैं, तो बच्चों के हुनर को पहचानने और उन्हें निखारनें में मददगार होते हैं। इनमें बच्चों के लिए समर कैम्प से लेकर प्री-स्कूल व समर कार्निवल जैसे नाम भी शामिल हैं। बेबीचक्रा के इस लेख में हम खासतौर पर बच्चों के लिए दिल्ली समर कार्निवल की जानकारी दे रहे हैं।

अगर आप दिल्ली और चेन्नई में रहते हैं या गर्मियों की छुट्टियों में यहां पर बच्चों के साथ घूमने की योजना बना रहे हैं, दिल्ली समर कार्निवल के साथ ही चेन्नई समर कार्निवल का हिस्सा बन सकते हैं और अपने बच्चे को उनमें एडिमिशन दिला सकते हैं। 

समर कार्निवल व समर कैंप में आयोजन होने वाले एक्टीविटीज 

दिल्ली में अच्छे से अच्छे समर कार्निवल के कई विकल्प आसानी से मिल सकते हैं। जहां पर बच्चों के विभिन्न तरह की गतिविधियां सिखाई जाती हैं, जैसेः

  • आर्ट एंड क्राफ्ट
  • डांस
  • सिंगिग
  • म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स प्ले करना
  • विभिन्न खेल खेलना
  • फायरलेस कुकिंग
  • योगा
  • स्टोरी टेलिंग आदि

अगर बच्चा यहां बताई गई किसी भी गतिविधि में रूची रखता है, तो समर कार्निवल यानी ग्रीष्मकालीन कार्निवल उसके लिए छुट्टियां बिताने के सबसे अच्छे विकल्प हो सकते हैं। इसके अलावा, अगर बच्चा 3 से 5 वर्ष का है और वह कोई नई स्किल सिखाना चाहते हैं, तो ऐसे पेरेंट्स भी अपने बच्चों को किड्स समर कार्निवल (Kids Summer Carnival) का हिस्सा बना सकते हैं। 

दिल्ली में बच्चों के लिए समर कार्निवल

नीचे हम बच्चों के लिए दिल्ली समर कार्निवल (Summer carnival in Delhi) की जानकारी दे रहे हैं, जिसका चयन आप अपने बच्चे की रूची, एक्टीविटीज व बजट के अनुसार कर सकते हैं। 

1. वीकेंड जम्बोरी (Weekend Jamboree), दिल्ली

समर कार्निवल व समर कैंप में आयोजन होने वाले एक्टीविटीज 
समर कार्निवल व समर कैंप में आयोजन होने वाले एक्टीविटीज 

खासियत

  • यहां पर 40 तरह के खेल खेल सकते हैं और 6 घंटे तक इस कार्निवाल का आनंद ले सकते हैं। 
  • वीकेंड जंबोरी देश का पहला कार्निवल करने जा रहा है। 
  • सभी तरह के खेल व गतिविधियों का आयोजन होगा।
  • बच्चे अपने परिवार व दोस्तों के साथ आ सकते हैं। 
  • यहां पर पूरे भारत से मशहूर हैंड क्राफ्टर व मास्टर शेफ्स आएंगे।

समर कार्निवल का समय

  • सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक

समर कार्निवल का स्थान 

  • एनसीआर ग्राउंड, फ्रेंड्स एनक्लेव रेसिडेंसी, नोएडा सेक्टर 123, नियर गौर सिटी मॉल

वीकेंड जम्बोरी समर कार्निवल के लिए टिकट बुक करने के लिए यहां क्लिक करें- https://ekakshsolutions.com/weekend-jamboree/

साथ ही बुक माई शो के जरिए भी वीकेंड जम्बोरी समर कार्निवल के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। 

2. वीजीपी मरीन किंगडम समर कार्निवल (VGP Marine Kingdom Summer Carnival), चेन्नई

समर कार्निवल व समर कैंप में आयोजन होने वाले एक्टीविटीज 
समर कार्निवल व समर कैंप में आयोजन होने वाले एक्टीविटीज 

खासियत

  • वीजीपी मरीन किंगडम समर कार्निवल (VGP Marine Kingdom Summer Carnival) में हर दिन चार शो का आयोजन होगा।
  • यहां 70 फीट गहरा अंडर वाटर टनल एक्वेरियम, स्कूबा डायविंगव व पांच हजार से ज्यादा समुद्री जीवों की प्रदशर्नी होगी। 

समर कार्निवल का समय

  • पहला शो – सुबह 11 बजे
  • दूसरा शो – दोपहर 12ः30 बजे
  • तीसरा शो – शाम 3ः30 बजे
  • चौथा शो – शाम 5 बजे

एंट्री व टिकट फीस

  • बड़ों के लिए – 650 रुपए
  • बच्चों के लिए (90-125 cms) – 550 रुपए

टिकट पर कॉम्बो ऑफर 

  • बड़ों के लिए – 1200 रुपए
  • बच्चों के लिए (90-125 cms) – 1100 रुपए

चेन्नई समर कार्निवल (Summer Carnival in Chennai) में बच्चे एक्वेरियम, वाटर पार्क और एम्यूजमेंट पार्क का आनंद ले सकते हैं। साथ ही, यहां पर आए लोग निशाने बाजी के साथ ही फूड कोर्ट का भी लुफ्त ले सकते हैं।  

किड्स समर कार्निवल बुक करने के लिए यहां संपर्क करें – 

3. लीडर्स समर कैंप (Leaders Summer Camp), नोएडा

समर कार्निवल व समर कैंप में आयोजन होने वाले एक्टीविटीज 
समर कार्निवल व समर कैंप में आयोजन होने वाले एक्टीविटीज 

खासियत

  • बच्चों के लिए इंवोशेंन, योग, डांस, स्पोर्ट, क्राफ्ट और लीडरशिप की क्लासेज
  • भीड़भाड़ से हटकर बच्चा शांति में रह सकता है और अपनी प्रतिभाओं को करीब से समझ सकता है।
  • बच्चों को युवा के साथ ही ओल्ड एज के लोगों को समझने के लिए भी अवेरनेस की सीख देना। 

लीडर्स समर कैंप बुक करने के लिए यहां संपर्क करें – 

लीडर्स समर कैंप का पता-

  • बी-8, सेक्टर-61, नीयर मार्वल होम्स, नोएडा, उत्तर प्रदेश – 201301

4. लाइफ अवे फ्रॉम लाइफ (Life Away From Life), पुणे 

समर कार्निवल व समर कैंप में आयोजन होने वाले एक्टीविटीज 
समर कार्निवल व समर कैंप में आयोजन होने वाले एक्टीविटीज 

खासियत

  • 7 वर्ष व उससे बड़ी उम्र के बच्चों के लिए विभिन्न कैंप का आयोजन
  • युवा लोग भी यहां का हिस्सा बन सकते हैं 
  • बच्चों के लिए कयाकिंग, डबल ट्रबल, मल्टीवाइन, कमांडो नेट, राइफल शूटिंग और कई अन्य एड्रेनालाईन गतिविधियों का आयोजन
  • सभी गतिविधियां अनुभवी की देखरेख में की जाती है।
  • सुंदर बैकवाटर को देखने के लिए टेंट।

लाइफ अवे फ्रॉम लाइफ समर कैंप बुक करने के लिए यहां संपर्क करें – 

लाइफ अवे फ्रॉम लाइफ समर कैंप का पता-

  • 103, महाडकर चेम्बर्स, कर्वे रोड, कोथरुड मैकडॉनल्ड्स के पास, कोथरुड, पुणे – 411038

5. बुकमाफिया का ड्रीम बुक फेयर (BookMafiya’s Dream Book Fair), देहरादून

समर कार्निवल व समर कैंप में आयोजन होने वाले एक्टीविटीज 
समर कार्निवल व समर कैंप में आयोजन होने वाले एक्टीविटीज 

खासियत

  • बुकमाफिया का ड्रीम बुक फेयर का आयोजन ऑल इवेंट के जरिए किया जा रहा है।
  • यहां पर देहरादून में बच्चों के लिए होने वाले अन्य कैंप की भी जानकारी ली जा सकती है और उनकी बुकिंग की जा सकती है।
  • बच्चों के लिए परियों की कहानी से लेकर, साइंस, फिक्शन और नॉलेज से भरी किताबों की प्रदर्शनी
  • देहरादूर का सबसे बड़ा बुक फेयर
  • यहां पर बच्चे किताबों को वजन की कीमत से खरीद सकते हैं
  • 1 लाख से भी अधिक किताबों की प्रदर्शनी
  • फ्री एंट्री

बुकमाफिया का ड्रीम बुक फेयर बुक करने के लिए यहां संपर्क करें – 

बुकमाफिया का ड्रीम बुक फेयर का पता-

  • अग्रवाल धर्मशाला, 65, गांधी रोड, प्रिंस चौक के पास, गोविंद नगर, खुरबुरा मोहल्ला, देहरादून, उत्तराखंड – 248001

देश के अलग-अलग हिस्सों में बच्चों के लिए समर कार्निवल से लेकर समर कैंप का आयोजन होता रहता है। अगर आप दिल्ली, पुणे, चेन्नई या देहरादून से बाहर रहते हैं या इन स्थानों पर नहीं जाना चाहते हैं, तो अपने शहर में होने वाले समर कार्निवल व समर कैंप में भी जा सकते हैं। इसके लिए आपको बस गूगल का सहारा लेना होगा और नजदीकी शॉपिंग मॉल्स में भी पूछताछ करनी पड़ सकती है।

वैसे अक्सर प्री-स्कूल व प्राइमरी स्कूल भी बच्चों के लिए छोटे-मोटे समर कार्निवल व समर कैंप का आयोजन करते रहते हैं। अगर आप चाहें तो अपने बच्चे को उन स्कूलों के आयोजन का भी हिस्सा बना सकते हैं।

A

gallery
send-btn

Related Topics for you

Suggestions offered by doctors on BabyChakra are of advisory nature i.e., for educational and informational purposes only. Content posted on, created for, or compiled by BabyChakra is not intended or designed to replace your doctor's independent judgment about any symptom, condition, or the appropriateness or risks of a procedure or treatment for a given person.